डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 7 प्रेम नगर स्थित जोगिन्द्र डाल वाली गली निवासी बरसाती पानी की निकासी न होने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गलीवासियों मुलख राज, किशन चन्द, रामनरेश, बलदेव , राम, अन्जू, जोगिन्द्र डाल, अनु बाला, जसदेव कौर, सुनीता रानी आदि ने आज स्थानीय कोर्ट कम्पलैक्स स्थित उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल को लिखित शिकायत देकर समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की गुजारिश की है। मौहल्लावासियों ने अपनी शिकायत में कहा है कि मौहल्ले में सीवरेज की मेन पाईप लाईन पहुंची हुई है परन्तु उनकी गली में नहीं डाली गई है तथा गली सड़क के लेवल से नीचे है बीते दिवस हुई तेज वर्षा से हुए जलभराव के कारण पानी उनके घरों में भी चला गया है। जिसके चलते घरों में रहना तथा गली में आना-जाना मुश्किल हो गया है। अत: पानी की निकासी जल्द करवाने की मांग की है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 13 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें