डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 7 स्थित प्रेम नगर के एक मकान में घुस कर अज्ञात लोगों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर एक ही परिवार के महिला सहित 5 लोगों को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिसमें एक व्यक्ति की गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी मुताबिक प्रेम नगर निवासी घायल बचन लाल पुत्र बरखत ङ्क्षसह ने बताया कि वह बीते दिवस 4 बजे अपने बेटे मंगत राम, सुरेश कुमार, रामफल के साथ मोटरसाईकल से गांव लोहगढ़ से आ रहे थे कि चौटाला रोड़ पर स्थित ए-वन धर्मकांटा के समीप एक टै्रक्टर चालक ने एक दम मोड़ काट दिया। जिससे हम गिरते-गिरते बचे और हमारी ट्रैक्टर चालक से तू-तू-मैं-मैं हो गई लेकिन तभी तो मामला सुलझ गया तथा हम अपने घर आ गए। उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े 4 बजे के करीब टै्रक्टर चालक अपने 10-12 साथियों सहित तेजधार हथियारों के साथ लैस होकर हमारे घर आए दरवाजा खटखटाया दरवाजा खुलते ही उन्होंने हमारे पूरे परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया और मुझे, मेरी पत्नी भूरी देवी तथा पुत्र मंगत राम, रामपाल, सुरेश को घायल कर फरार हो गए। झगड़े का शोर सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए और हमें उपचार हेतु स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसमें मेरे छोटे पुत्र सुरेश की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सिरसा रैफर कर दिया। इस झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच आरम्भ कर दी है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 13 अगस्त 2010
तेजधार हथियारों से हमला कर एक ही परिवार के महिला सहित 5 लोगों को घायल किया
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें