डबवाली-अनुबंधित अतिथि अध्यापक संघ डबवाली ब्लाक की एक बैठक जिला प्रधान जय भगवान जांगू की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई। शहीद बहन राजरानी की याद में संघ की 7 सितंबर को जींद में आयोजित रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान जय भगवान जांगू ने कहा कि 7 सितंबर 2008 को रोहतक रैली में जींद की अतिथि अध्यापिका राज रानी ने अपनी मांगों के समर्थन अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और अनुबंधित अध्यापक नियमित होने तक संघर्ष का बिगुल बजाते रहेंगे। इस मौके पर चौपटा ब्लाक के प्रधान विनोद कासनियां ने यूनियन की आगामी रणनीति पर प्रकाश डाला। डबवाली ब्लाक के प्रधान विनोद मित्तल ने आश्वासन दिया है डबवाली ब्लाक से अनुबंधित अध्यापक 7 सितंबर की रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। इस बैठक में पूर्व प्रधान सोनू बजाज, संदीप शर्मा, भीम राय, सतनाम सिंह, विष्णू राय, अजय ग्रोवर, अरविंद कुमार, पवन सेठ शिप्रा, प्रियंका, प्रोमिला देवी व मनोज बांसल सहित यूनियन कि अन्य सदस्य मौजूद थे।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 13 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें