डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ पर स्थित एक पैट्रोल पम्प पर कैन में पैट्रोल व कार में डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहे दो युवकों को थाना प्रभारी ने पीछाकर कार सहित काबू कर लिया। युवकों की पहचान सतविन्द्र सिंह पुत्र संसार सिंह निवासी आर्मी कैन्ट बठिण्डा तथा मनजीत सिंह पुत्र बेला सिंह भाई भगता के रूप में हुई। पुलिस ने काबू किए गए युवकों के खिलॉफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार सायं करीब 8 बजे एक इण्डिका कार नंबर पीबी-31-डी-0348 में दो युवक सेठी सॢवस स्टेशन पर आए और पैट्रोल पम्प पर कार्यरत सेल्जमैन कुंवर सिंह से कार में रखी कैन में 55 लीटर पैट्रोल भरवाया और 10 लीटर मोबिल ऑयल लिया और उन्होंने सेल्जमैन को कार में डीजल भरने को कहा और जैसे ही सेल्जमैन कुंवर सिंह ने कार में डीजल भरकर टैंकी पर ढक्कन लगाना चाहा तो कार में बैठे युवकों ने बिना पैसे दिए ही गाड़ी को भगा कर ले गए। पैट्रोल पम्प के मालिक महेन्द्र सेठी ने इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दी तो थाना प्रभारी विक्रम ङ्क्षसह ने बठिण्डा रोड़ की तरफ भाग रहे उन युवकों का पीछा किया। पुलिस को पीछा करता देख युवकों ने हड़बड़ाहट में डूमवाली टैक्स बैरियर के समीप खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। पीछा कर रहे थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने दोनों युवकों को कार सहित हिरासत में ले लिया। थाना शहर प्रभारी ने पैट्रो पम्प के मालिक महेन्द्र सेठी के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 13 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें