डबवाली(डबवाली न्यूज़)राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर स्थित उपमण्डल के गांव डबवाली में निर्मित नामचर्चा घर की कृषि भूमि पर वन विभाग द्वारा काटे गए वृक्षों की लकड़ी पिछले 2-3 वर्षों से रामभरोसे पड़ी है। उक्त अनाधिकृत रूप से पड़ी लकडिय़ों को उठवाने के लिए आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा की स्थानीय 7 मैम्बरी एवं 15 मैम्बरी कमेटी के सदस्यों ब्लॉक भंगीदास गोबिन्द इंसा, 7 मैम्बरी गिरधर सेठी, 7 मैम्बरी नरिन्द्र कुमार, 7 मैम्बरी राजिन्द्र, 15 मैम्बरी पवन कुमार ने उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर नामचर्चा घर की कृषि भूमि से लकडियों को हटवाने की मांग कि है ताकि वह अपनी कृषि भूमि का सदुपयोग कर सकें। Young Flame Headline Animator
बुधवार, 29 सितंबर 2010
वन विभाग की लकड़ी पिछले 2-3 वर्षों से रामभरोसे
डबवाली(डबवाली न्यूज़)राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर स्थित उपमण्डल के गांव डबवाली में निर्मित नामचर्चा घर की कृषि भूमि पर वन विभाग द्वारा काटे गए वृक्षों की लकड़ी पिछले 2-3 वर्षों से रामभरोसे पड़ी है। उक्त अनाधिकृत रूप से पड़ी लकडिय़ों को उठवाने के लिए आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा की स्थानीय 7 मैम्बरी एवं 15 मैम्बरी कमेटी के सदस्यों ब्लॉक भंगीदास गोबिन्द इंसा, 7 मैम्बरी गिरधर सेठी, 7 मैम्बरी नरिन्द्र कुमार, 7 मैम्बरी राजिन्द्र, 15 मैम्बरी पवन कुमार ने उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर नामचर्चा घर की कृषि भूमि से लकडियों को हटवाने की मांग कि है ताकि वह अपनी कृषि भूमि का सदुपयोग कर सकें।
लेबल:
डबवाली न्यूज़,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें