डबवाली (डबवाली न्यूज़)नगर के साथ लगते पंजाब क्षेत्र की मण्डी किलियांवाली में स्थित एक रबड़ फैक्टरी में बीती देर रात्रि लगी आग से लाखों रूपयों की रबड़ जल कर राख हो गई। फैक्टरी में लगी आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल कॢमयों को करीब 6 घन्टे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय किलियांवाली रोड़ स्थित मै. बालाजी रबड़ टे्रडर्ज के मालिक शशि कुमार गर्ग ने इस संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे के करीब फोन आया कि आपकी फैक्टरी में आग लगी हुई है और धुआं उठ रहा है। उन्होंने बताया कि वह तुरन्त 10-15 मिनट के अन्दर फैक्टरी में पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया तथा उन्होंने इसकी सूचना तुरन्त फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड की तीनों गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच गई तथा दमकल कॢमयों द्वारा आग बुझाने के प्रयास तेज कर दिए गए। फैक्टरी में पड़ी रबड़ धू-धू कर जल रही थी तथा रबड़ के जलने से वातावरण में एक अजीब सी दुर्गन्ध फैल रही थी। देखते ही देखते आग फैक्टरी के अन्दर बने कमरों में रखी रबड़ तक पहुंच गई। इस आग पर काबू पाने के लिए मलोट से भी दमकल की एक गाड़ी बुलानी पड़ी तथा अलसुबह 4 बजे तक आग पर काबू पाया गया। श्री गर्ग ने बताया कि फैक्टरी में आग लगने का कारण अभी अज्ञात है तथा आग के कारण उन्हें करीब 6 लाख रूपयों का आॢथक नुक्सान हुआ है तथा आग के कारण उनकी फैक्टरी की बिङ्क्षल्डग भी नष्ट हो चुकी है तथा रबड़ को काटने तथा रबड़ की प्रैङ्क्षसग मशीने एवं उन पर लगी बिजली की मोटरें भी आग के कारण क्षतिगस्त हुई हैं। जिसका अनुमानित नुक्सान करीब 2 लाख रूपयों का है। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि बीती सायं ही उन्होंने माल की एक गाड़ी रवाना की थी। अगर वह गाड़ी रवाना न होती तो उन्हें ओर अधिक नुक्सान उठाना पड़ सकता था तथा बाकी जांच करने पर स्पष्ट होगा कि कुल कितना नुक्सान हुआ है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 29 सितंबर 2010
रबड़ फैक्टरी में आग से लाखों रूपयों की रबड़ जल कर राख
लेबल:
डबवाली न्यूज़,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें