डबवाली(डबवाली न्यूज़)दहेज रूपी दानव एक ओर मासूम को निगल गया
। बीते दिवस उपमण्डल के गांव डबवाली निवासी 22 वर्षीय विवाहिता पूजा रानी पत्नी गुरप्रीत उर्फ सन्नी पुत्र बनवारी लाल दहेज की बलि चढ़ गई। सूचना मिलते ही स्थानीय शहर थाना पुलिस के एसएचओ विक्रम नेहरा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में भिजवाया और मृतका के परिजन भी सूचना मिलते ही डबवाली पहुंच गए। मृतका के पिता वकील चन्द्र निवासी हनुमानगढ़ टाऊन ने बताया कि उनकी पुत्री पूजा का विवाह गांव डबवाली निवासी बनवारी लाल के पुत्र गुरप्रीत उर्फ सन्नी से 3 वर्ष पूर्व हुआ था। उनकी बेटी ने एक बच्चे को जन्म भी दिया। जिसकी आयु अब एक वर्ष है। उन्होंने पूजा की ससुराल पक्ष के पारिवारिक सदस्यों पर आरोप लगाया कि विवाह के पश्चात ही उन्होंने पूजा को दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के विवाह समय अपनी हैसियत से बढ़ कर दान दहेज दिया था परन्तु मृतका पूजा के ससुरालियों की भूख इतनी थी कि कभी शान्त नहीं हुई। इसको लेकर उनके साथ कई बार पंचायतें भी हुई। विगत कुछ समय पूर्व भी इन्होंने पूजा को अपने घर से 20 हजार रूपये लेकर आने का दवाब बनाया था। थाना शहर के एसएचओ विक्रम नेहरा ने बताया कि मृतका पूजा के पिता वकील चन्द्र के ब्यान पर आईपीसी की धारा 304बी के अन्तर्गत मृतका के पति गुरप्रीत उर्फ सन्नी, सास सलोचना, देवर सन्दीप के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है तथा मृतका पूजा के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरान्त शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाऐगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें