डबवाली(यंगफ्लेम/डबवाली न्यूज़ )देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस(आई) के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न होने के बाद पार्टी अपने पदाधिकारियों की ताजपोशी में जुटी
हुई है।इसी प्रक्रिया के चलते हुए आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस(आई) के प्रदेशाध्यक्ष का चयन होने जा रहा है। जिसमें इस बार सिरसा के सांसद व पूर्व राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होते दिखाई दे रहे हैं।डबवाली न्यूज़/यंगफ्लेम को बड़े ही भरोसेयोग सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी ने यूपी व बिहार के विधानसभा के मद्देनजर करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में किसी दलित वर्ग को ही यह पद देने का दाव खेलने जा रही है, ताकि वह अपने दलित मतदाताओं को लुभा सके।
सूत्रों का कहना है कि इस बार
कांग्रेस को अशोक तंवर से बढिय़ा युवा नेता कोई ओर दिखाई नहीं दे रहा। सुनने में आया है कि अशोक तंवर के नाम पर कुमारी शैलजा व वीरेन्द्र राव सिंह ने भी अपनी सहमति की मोहर लगा दी है। जिसके चलते अब उनका प्रदेशाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। जिसका एक कारण उनका दलित होने के साथ-साथ एक नौजवान नेता होना भी है। लोक उत्सव कार्यक्रम के दौरान डबवाली पधारे सांसद तंवर ने डबवाली न्यूज़/यंग फ्लेम के संपादक से बातचीत करते हुए इस बारे में हंसकर अपनी सहमति जताई है।

सूत्रों का कहना है कि इस बार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें