डबवाली(डबवाली न्यूज़)19वें कॉमन वैल्थ गेम्ज के संदेश लेकर चल रही बैटन क्वीन के हरियाणा में स्वागत के लिए एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल की ओर से किए जा रहे विशेष कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय प्रबंधक समिति की ओर से डा मुनीष नागपाल उपमण्डल अधिकारी नागरिक तथा तहसीलदार राजेन्द्र कुमार जी की प्रेरणा से एक अनूठी प्रतियोगिता ''शेरा मेरे यार कांटेस्ट 2010'' का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की यह विशेषता है कि इसमें अध्यापक व अभिभावक भी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए बच्चे छ: विभिन्न बिन्दूओं पर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे जिससे कि बच्चों की न केवल खेलों के प्रति रूचि पैदा हो बल्कि देश के इस गौरव में वे भागीदार बनें तथा देश के प्रति अपने नैतिक कत्र्तव्य का निर्वाह कर सकें। छ: बिन्दुओं के बारे में बताते हुए विद्यालय पिं्रसीपल आचार्य रमेश सचदेवा ने बताया कि प्रथम श्रेणी में अपने द्वारा देश हित में किए गए अच्छे कार्य का उल्लेख करेंगे, दूसरे बिन्दू के रूप में अपने मन पसंद खिलाड़ी के नाम संदेश लिखेंगे जिसमें उसकी गेम का उल्लेख करेंगे। इसी प्रकार तीसरे बिन्दू के रूप में अपने गांव व शहर की किसी समस्या के निवारण हेतु सुझाव लिखेंगे। एक विशेष पोस्टर बनांऐगे जिसमें 19वीं कॉमन वैल्थ गेमज़ का दृश्य होगा। पांचवे बिन्दू के रूप में वे 19वें कॉमन वैल्थ गेमज़ के समाचारों तथा झलकियों को संग्रहित कर एक फाइल तैयार करेंगे और अन्तिम व छट्टे बिन्दू के रूप में विशेष रूप से सज्जा का कार्य रहेगा जिसमें बच्चे अपने अपने हाऊस की ओर से अपने-अपने डिस्पले बोर्डों को सजांऐगे तथा उन्हें ज्ञानवर्द्धक बनांऐगे। यह प्रतियोगिता दिनांक 25 सितम्बर, 2010 से 17 अक्तूबर, 2010 तक ज़ारी रहेगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षाश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जांऐगे तथा हाऊस के अनुसार प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय हाऊस को नगद 501, 251 व 151 रूपये के पुरस्कार दिए जांऐगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षाश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जांऐगे तथा हाऊस के अनुसार प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय हाऊस को नगद 501, 251 व 151 रूपये के पुरस्कार दिए जांऐगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें