सिरसा (डबवाली न्यूज़)पंजाबी सत्कार सभा तथा जनवादी नौजवान सभा ने आज सुबह शहीद भगत सिंह चौक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म-दिवस पर समारोह आयोजित करके उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। इस समारोह में बड़ी संख्या में दोनों संगठनों के सदस्य शामिल हुए और शहीद भगत सिंह की कुर्बानी को याद किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पंजाबी सत्कार
सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा ने कहा कि शहीद भगत सिंह द्वारा दी गई कुर्बानी एक ऐसे आज़ाद भारत के लिए दी गई कुर्बानी थी जिसमें बिना जाति व आर्थिक भेदभाव के समस्त देशवासियों का संपूर्ण विकास हो उन्होंने कहा कि पंजाबी सत्कार सभा उनके जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए गौरव का अनुभव करती है और ऐसे महान देश-भक्त द्वारा देशवासियों के हित के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने की महान कुर्बानी के प्रति नतमस्तक होती है। इस अवसर पर जनवादी नौजवान सभा के प्रधान जयराम नागर ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने चाहे देश की आज़ादी के लिए हथियार का प्रयोग किया हो लेकिन उन्होंने अपनी इस लड़ाई को विचार के हथियार से लडऩे को हमेशा प्राथमिकता दी थी। उन्होंने उपस्थित युवाओं को भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर उन द्वारा शुरू किए गए जनहित के संघर्ष को आखिरी अंजाम तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पंजाबी सत्कार सभा के महासचिव भूपिंद्र पन्नीवालिया,उप-प्रधान सुखदेव ढिल्लों तथा संदीप चौधरी,कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल, नगर अध्यक्ष रमेश मेहता,प्रचार सचिव सचिन चोपड़ा,रवि परूथी,अभिषेक कुमार,राजेश सतीजा तथा जनवादी नौजवान सभा के कोषाध्यक्ष टोनी सागू,चेतनमेहता,जस्सी आदि ने पुष्प अर्पित करके शहीद भगत सिंह के प्रति अपने हृदय भाव प्रकट किए। अन्त मे उपस्थित युवाओं ने शहीद भगत सिंह अमर रहें तथा भगत सिंह तेरी सोच पे पहरा देंगे ठोक के आदि गगनचुम्बी नारों से सामूहिक तौर पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें