IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 27 सितंबर 2010

राष्ट्रमंडल खेलों का संदेश देती हुई क्वींस बैटल रिले ने आज राजस्थान सीमा से हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया

डबवाली(डबवाली न्यूज़) राष्ट्रमंडल खेलों का संदेश देती हुई क्वींस बैटल रिले ने आज राजस्थान सीमा से हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया। राजस्थान ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने क्वींस बैटन को हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी.वी राठी के हाथों में सौंपा और स्वागत कमेटी के सदस्यों ने क्वींस बैटन रिले का औपचारिक स्वागत किया जिनमें सिरसा केे सांसद डा. अशोक तंवर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अवंतिका तंवर व पी.वी राठी की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम राठी, खेल विभाग के वितायुक्त आर.पी चंद्र, हिसार डिवीजन के आयुक्त श्री बी.एस मलिक, पुलिस महानिरीक्षक श्री के.के ढूल, जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, डा. केवी सिंह, मलकीत सिंह खोसा, मोहन लाल डरोलिया, अमित सिहाग, कुलदीप गदराना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
क्वींस बैटन का स्वागत करने के बाद हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी.वी राठी ने कहा कि यह प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए आगे आने का एक बेहतरीन मौका है। प्रदेश सरकार का यही प्रयास है कि प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी आगे आए। इसके लिए सरकार ने विशेष खेलनीति बनाई है ताकि खिलाडिय़ों की अच्छी पौध तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख, रजत पदक पाने वाले 10 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले को 5 लाख रुपए प्रदेश सरकार द्वारा ईनाम के रुप में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के लोगों ने सिद्ध कर दिया गया कि प्रदेश की जनता खेलों को बढ़ावा देने में किस कदर खिलाडिय़ों का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह से लगता है कि राष्ट्रमंडल खेलों में न केवल सबसे अधिक मैडल जीतेंगे साथ ही नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
सिरसा के सांसद श्री अशोक तंवर ने कहा कि सरकार की बनाई हुई नीतियों के कारण ही आज हमारे खिलाड़ी दिन-प्रतिदिन आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी ही सबसे ज्यादा पदक जीत कर रिकार्ड मनाएंगे। उन्होंने क्वींस बैटन रिले के आगमन पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और युवाओं से अपील की कि वे इस बैटन रिले के आगमन से प्रेरणा ले और खेलों के प्रति और अधिक रुझान पैदा करे।
क्वींस बैटन के साथ 86 अति गणमान्य व गणमान्य व्यक्ति थे। अतिगणमान्य व्यक्तियों में लेफ्टिनेंट कर्नल वी.एन सिंह निदेशक डिफेंस कंसलटैंट, लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर, कैप्टन किरण आर्मी कंसलटैंट, जोसन मकसाम कंसलटैंट, कैप्टन चेतन चौहान प्रोजेक्ट ऑफिसर थे। क्वींस बैटन के स्वागत समारोह में लोगों में जबरदस्त उत्साह था और स्वागत स्थल पर उपस्थि प्रत्येक व्यक्ति क्वींस बैटन टार्च को नजदीक से देखने की कोशिश कर रहा था। इस मौके पर राजस्थान की ओर से गंगानगर के सांसद भारतराम मेघवाल, हनुमानगढ़ के उपायुक्त श्री भानुप्रकाश एटूरु तथा जिला पुलिस अधीक्षक मोहन लाल निठारवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति थे। हरियाणा में प्रवेश करने पर टॉर्च दिखते ही उपस्थित लोगों ने जीतेंगे हम जीतेंगे नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया।
ज्यों ही क्वींस बैटन रिले ने हरियाणा में प्रवेश किया हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष व सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने अपने हाथों में क्वींस बैटन की टॉर्च लेकर उपस्थित सभी लोगों को दिखाया जिससे लोगों में ओर उत्साह भर आया। स्वागत स्थल पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस के जवानों को बार-बार मशक्कत करनी पड़ी। क्वींस बैटन रिले का हरियाणा सीमा में प्रवेश पर मिलट्री के बैंड द्वारा स्वागत किया गया। बैंड शो में कई प्रकार के करतब दिखाए और विशेष रुप से फरीदाबाद जिला के बंचारी गांव से बुलाई गई नगाड़ा पार्टी ने नगाड़ों के साथ स्वागत किया। साथ ही बच्चों ने हरियाणवीं वेशभूषा में क्वींस बैटन का स्वागत किया और फूलों और गुलदस्तों से जगह-जगह पर बैटन का स्वागत किया गया।
क्वींस बैटन ज्यों ही चौटाला गांव से डबवाली की ओर निकली लोगों का हुजुम विभिन्न गांवों से देखने के लिए सड़कों पर आया हुआ था। बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए और भारतमाता के जयघोष के नारे लगाते हुए सहज ही देखा जा सकता था। जगह-जगह पर ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए गए स्वागत द्वारों को देखकर ऐसा लग रहा था

मानो सिरसा जिला में किसी महारानी का स्वागत किया जा रहा हो। स्कूली बच्चों द्वारा जगह-जगह पर अपनी स्कूली वेशभूषा में मधुर ध्वनि देते बैंड को बजाते हुए देखा जा सकता था। क्वींस बैटन के दीदार के लिए लोग अपने घरों की छतों पर चढ़-चढ़कर देख रहे थे। लोग इस तरह के मौके को भुलाना नहीं चाहते थे। इसके लिए लोगों ने क्वींस बैटन को देखने का हरसंभव प्रयास किया।
हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वावधान में केंद्रीय खेल संगठन (सी.एस.ओ) के करीब 150 सदस्यों ने क्वींस बैटन के आगमन पर अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाई। इनमें सभी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं से जुड़े खिलाड़ी मौजूद थे।
क्वींस बैटन के स्वागत के लिए संगरिया बॉर्डर पर पहुंचे पदम श्री और अर्जुन अवार्डी बहादुर सिंह सुरतिया ने बताया कि क्वींस बैटन के इस स्वागत कार्यक्रम को देखकर उनकी पुरानी यादे ताजा हो गई और उन्हें ऐसा लगा कि वो मानो वो आज भी उसी तरह खेल रहे है, जैसे कभी उन्होंने पहले खेला था। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रताप सिंह चौटाला, भूपेश मेहता, नवीन केडिय़ा भी उपस्थित थे।



2 टिप्‍पणियां:

  1. DEAR SUKHPAL
    EXCELLENT COVERAGE AND WELL WRITTEN REPORT.
    THANKS FOR SUCH BEAUTIFUL COVERAGE.
    RAMESH SACHDVEA
    Principal
    HPS SR. SEC. SCHOOL
    AFF. TO CBSE DELHI
    SEHRGARH (MANDI DABWALI)

    जवाब देंहटाएं
  2. Dear Sukhpal ji.....nice coverage & u really captured the pride moments of India which will reflect the real enthusiasm in India for CWG(COMMON WEALTH GAMES)
    Pl accept our Heartiest Congratulation!!!!! for the same

    Regards
    Rakesh Malik
    Jr.Telecom Officer
    BSNL,Hisar-Haryana

    जवाब देंहटाएं

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP