डबवाली(डबवाली न्यूज़)स्थानीय राजकीय महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की द्वितीय वर्ष की छात्रा मोनिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन गर्ग ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा मोनिका की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा स्वयं उन्होंने मानिका को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय अन्त: महाविद्यालय प्रतियोगिता में उनके विद्यालय की विज्ञान संकाय की द्वितीय वर्ष की छात्राओं मोनिका तथा नेहा ने विज्ञान संकाय की प्राध्यापिका नमिता जिन्दल के नेतृत्व में भाग लिया था। जिसमें मोनिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 27 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें