डबवाली- बीती रात पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव संगत मण्डी के समीप चलती रेलगाड़ी से गिरने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार हनुमानगढ़ राजस्थान के गांव राईयां निवासी प्रेम सिंह पुत्र नर सिंह जोकि जैन फॉर्मेसी हरिद्वार में कार्यरत है। बीती रात हनुमानगढ़ से हरिद्वारा कालका मेल रेलगाड़ी से जा रहा था कि गांव संगत के समीप उसका पांव फिसलने से वह चलती रेलगाड़ी से गिर गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। रेल्वे लाईन के समीप हो रहे जागरण में बैठे कुछ लोगों ने युवक को गिरते हुए देखा तो उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना रेल्वे पुलिस संगत को दी। रेल्वे पुलिस ने इसकी सूचना डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना को दूरभाष पर दी तो संस्था के सदस्य ऐम्बूलैंस सहित घअनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को बेहोशी की हालत में गांव संगत के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही युवक के परिजन राजकीय अस्पताल पहुंच गए और प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर ईलाज के लिए उसे हनुमानगढ़ ले गए।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 10 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें