डबवाली-स्थानीय जीटी रोड़ पर स्थित रेल्वे फाटक के समीप मोटरसाईकल स्लिप होने से मोटरसाईकल सवार युवक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र के गांव कोटली साबो निवासी जसवीर सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह 40 वर्षीय मोअरसाईकल पर जा रहा था कि रेल्वे फाटक एमके मोटर्स के समीप अचानक मोटरसाईकल स्लिप हो गया। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वहां मौजूद दुकानदारों ने उसे उठाया और डबवाली जनसहारा सवा संस्था के सदस्यों को सूचना दी। सूचना मिलते ही संस्था के सदस्य ऐम्बूलैंस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों के अनुसार उसके घुटने में फ्रैक्चर पाया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रैफर कर दिया गया। युवक के परिजन उसे उपचार के लिए स्थानीय निजी हस्पताल हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश कुमार के पास ले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें