डबवाली -उपमण्डल के गांव देसूजोधा में एक कलयुगी बेटे ने अपने बाप को गण्डासी मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव देसूजोधा निवासी 52 वर्षीय गुरमीत सिंह पुत्र नायब सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहान्त हो गया था और उसका 30 वर्षीय बेटा जसकरण सिंह अपने परिवार के साथ 4-5 वर्षों से अलग रहता है और वह खुद अपनी वृद्ध माता जगदेव कौर के साथ रह रहा है, उसने बताया कि उसके पास 30 एकड़ जमीन है। जिसमें से 12 ण्कड़ जमीन अपने बेटे जसकरण को दे रखी है। लेकिन उसका बेटा बुरी संगत में पडऩे के कारण उसे तंग व परेशान करता है और पैसे मांगता रहता है। इसे पहले भी वी बहुत पैसे दे चुका है और बीती सायं उससे 1 हजार रूपयों की मांग कर रहा था। मेरे इन्कार करने पर उसने वहां पड़ी गण्डासी से वार कर घायल कर दिया और फरार हो गया। घर में उपस्थित मेरी माता ने मुझे घायलावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पुलिस में दे दी गई है। पुलिस ने घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 10 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें