डबवाली -स्थानीय पतंजलि योग समिति द्वारा जारी वार्ड वाईज योग श्रृंखला के अन्तर्गत आज सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्ड नम्बर 18 में प्रात: 5 बजे अधिवक्ता दीपक कौशल ने भारत माता के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। तदोपरान्त योग शिक्षक वियोगी हरि शर्मा ने सत्र का प्रारम्भ ओ३म ध्वनि व गायत्री महामन्त्र के उच्चारण से किया तथा योग साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग जीवन का मूल मन्त्र है। जीवन शैली तथा जीवन का आधार है। आधुनिक जीवन शैली को छोड़कर योग को अपनाऐ व स्वस्थ रहें। आज के सत्र में उन्होंने योग साधकों को प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, योगासन व योगिक जॉङ्क्षगग का अभ्यास करवाया। सत्र का समापन हास्यासन से हुआ। यह जानकारी प्रबन्धक सत्य प्रकाश ने दी।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें