डबवाली- नगर की धाॢमक संस्था ''जय श्री रामनगर नाट्यशाला'' की ओर से बीती रात्रि मंगलवार को भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की भव्य झांकी निकाली गई। जिसका पूजन मैसर्ज दया चन्द दर्शन कुमार के संचालक प्रवीण कुमार नीटा ने सपरिवार करवाया। इस अवसर पर उन्होंने नाट्यशाला को सहयोग राशि भी भेंट की। तदोपरान्त नाट्यशाला के मंच पर निशाद राज द्वारा अपनी नाव पर भगवान श्री राम चन्द्र, माता सीता एवं लक्ष्मण को नदी पार उतारने का दृश्य मंचित किया गया। इस दौरान प्रस्तुत भरत मिलाप का भावुक दृश्य देकर पण्डाल में उपस्थित कोई भी दर्शक अपने आँसू रोक नहीं पाया। नाट्यशाला के प्रधान औम बाबा ने बताया कि आज नाट्यशाला के मंच पर बाबा रामदेव जी की सुन्दर झांकी निकाली जाऐगी। जिसका पूजन समाजसेवी व भाजपा नेता सतीश जग्गा एवं नगर पार्षद व कांग्रेसी नेता विनोद बांसल अपने परिवार सहित करवाऐंगे। उन्होंने आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रामलीला का आनन्द लें।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें