डबवाली- स्थानीय बठिण्डा रोड़ स्थित पंकज करियाना स्टोर व पप्पू की चक्की में बीती रात अज्ञात चोरों ने छत्त में से सेंध लगाकर हजारों रूपयों का सामान तथा सैंकड़ों रूपयों की नकदी चुराकर रफूचक्कर हो गए। वार्ड नम्बर 18 गली नम्बर 2 के निवासी पुरूषोत्तम लाल पुत्र ज्वाला प्रसाद ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे वह दुकान मंगल करके अपने घर गए थे। जब आज प्रात: 6 बजे वह दुकान पर आए तो दुकान की छत्त में बड़ा सा छेद था तथा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि 5000 रूपयों से ऊपर का सामान अज्ञात चोर चुरा ले गए तथा गल्ले में पड़ी 600 रूपयों की नकदी व कुछ रेजगारी भी गायब है। उक्त चोरी की सूचना उन्होंने पुलिस में दे दी है। जिक्रयोग है कि पिछले दो दिनों में चोरी की यह तीसरी वारदात है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 13 अक्टूबर 2010
चोरों ने छत्त में से सेंध सामान तथा सैंकड़ों रूपयों की नकदी चुराकर रफूचक्कर
लेबल:
डबवाली न्यूज़,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें