डबवाली- ''प्रदेश के समूचे पिछड़ा वर्ग को अहसास हो गया है कि उनके हितों की रक्षा इनेलो सुप्रीमों औ३म प्रकाश चौटाला ही कर सकते हैं। यह बात सांसद रणवीर राणा प्रजापत (गंगवा) ने स्थानीय इनेलो कार्यालय परिसर में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से पिछड़ा वर्ग समाज की अनदेखी कर रही है। कांग्रेस पार्टी का मुख्य ध्येय तो चुनाव के दौरान झूठे वादे करके भोले-भाले पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को बरगला कर मात्र वोट बटोरना है। इसके बाद इस वर्ग के उत्थान से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। जबकि स्व. चौधरी देवी लाल से लेकर अब इनेलो प्रमुख चौ. औ३म प्रकाश चौटाला ने पिछड़ा वर्ग समाज को राजनैतिक रूप से ऊपर उठाने का कार्य किया है। इसका ज्वलंत उदाहरण मुझ जैसे सामान्य पार्टी कार्यकर्ता को राज्यसभा का सांसद बनान है। उन्होंने उपस्थितजनों से आग्रह किया कि वे आज से ही एक नवम्बर की गुडगांव जनसभा को सफल बनाने हेतु जुट जाऐं। इससे पूर्व इनेलो पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष तेलु राम जोगी ने अपने ओजस्वी विचारों से उपस्थितजनों को अवगत कराते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग को जाति-पाति छोड़कर इनेलो के झण्डे तले एकजुट होना है ताकि अपने अधिकार हासिल किए जा सकें। सम्मेलन को पूर्व विधायक व जिला परिषद् अध्यक्ष डॉ. सीता राम , पूर्व चेयरमैन एवं इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर वर्मा तथा इनेलो पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष साहब राम ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व इनेलो पिछड़ा वर्ग डबवाली शहरी इकाई अध्यक्ष सुखविन्द्र 'काला जापानी व रूप राम ने सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर सांसद प्रजापत गंगवा का स्वागत किया। मंच संचालन वरिष्ठ इनेलो नेता महावीर सहारण ने किया। इस अवसर पर राज कुमार सलेमगढ़, पार्षद गुरजीत सिंह, गुरचरण सिंह नमबरदार, नरेन्द्र बराड़, टेक चन्द छाबड़ा, महेन्द्र डूडी, प्रह्लाद राय, जोगेन्द्र डाल, राम कुमार सोनी, पूर्व चेयरमैन कुलदीप ङ्क्षसह जम्मू, सर्वजीत मसीतां, दर्शन मान सकताखेड़ा, गिरधारी बिस्सु, पुष्पा दैड़ान, धेला राम सरपंच सहित इनेलो के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण मौजूद थे। पूर्व चेयरमैन कुलदीप सिंह जम्मू ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 13 अक्टूबर 2010
कांग्रेस सरकार पूरी तरह से पिछड़ा वर्ग समाज की अनदेखी कर रही है--गंगवा
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
inld,
OP Chautala
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें