डबवाली- राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 10 पर स्थित रेल्वे फाटक पर रेल्वे ओवर ब्रिज शीघ्र बनेगा। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मुख्यमन्त्री के पूर्व कार्यकारी अधिकारी डॉ.केवी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। वह बुधवार प्रात: सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में आमजन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याऐं सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि डबवाली में रेल्वे ओवर ब्रिज का जो वायदा उन्होंने आम लोगों से किया था उसे शीघ्र पूरा करेंगे। जिसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत हैं। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस के शहरी प्रधान पवन कुमार गर्ग ने बताया कि डॉ. ङ्क्षसह ने अपने कार्यालय में पहुंचे आमजन व कार्यकर्ताओं की समस्याऐं सुनी और उनका मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने बताया कि शाम 8 बजे रामलीला ग्राऊण्ड में माता भुवनेश्वरी देवी महाराज के संगीतमयी सत्संग का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर कार्यालय में नगर पार्षद विनोद बांसल, जगसीर ङ्क्षसह मिठड़ी, चौ. सन्दीप सिहाग, डॉ. नानक चन्द, मनवीर मान, आद राम गोरीवाला, राम कुमार आसाखेड़ा, कौर चन्द औढ़ां सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 24 नवंबर 2010
राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 10 पर स्थित रेल्वे फाटक पर रेल्वे ओवर ब्रिज शीघ्र बनेगा--डॉ.केवी सिंह
लेबल:
डबवाली समाचार,
cogress(I),
dabwali news,
Dr k v singh
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें