मां अब भी घर से फरार
सिरसा, 24 नवंबर। शक्तिनगर में तीन दिन पूर्व मृत अवस्था में मिली चार वर्षीय बच्ची अंजली की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी। यह बात अंजली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जांच के लिए मधुबन भेजी गई है मगर प्रथम जांच में पता चला है कि बच्ची की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है। मंगलवार को अंजली के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। चिकित्सकों ने प्रथम रिपोर्ट में कहा कि बच्ची के सिर में चोट के गहरे निशान है जिससे लगता है कि इसकी मौत सिर की चोट की वजह से हुई है। अब यह खुलासा नहीं हुआ है कि चोट किसी हथियार से मारी गई थी या गिरने से लगी है। उधर अंजली की मां शीला अब भी घर से गायब है। उसके घर पर ताला लगा हुआ है। मां का पता नहीं लगने पर हुडा चौकी की पुलिस ने अंजली का शव उसके नाना-मामा को सौंप दिया था जहां गत दिवस ही उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था। अब रहस्य बना हुआ है कि अंजली की हत्या की गई थी या नहीं। उसकी मां कहां व किस हालत में है। उल्लेखनीय है कि अंजली अपनी मां शीला के साथ शक्तिनगर में किराए के मकान में रहती थी। शनिवार को अंजली अचानक गायब हो गई थी जिसका शव दो दिन बाद सोमवार की शाम शक्तिनगर के खेतों में पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है और जांच चल रही है।
सिरसा, 24 नवंबर। शक्तिनगर में तीन दिन पूर्व मृत अवस्था में मिली चार वर्षीय बच्ची अंजली की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी। यह बात अंजली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जांच के लिए मधुबन भेजी गई है मगर प्रथम जांच में पता चला है कि बच्ची की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है। मंगलवार को अंजली के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। चिकित्सकों ने प्रथम रिपोर्ट में कहा कि बच्ची के सिर में चोट के गहरे निशान है जिससे लगता है कि इसकी मौत सिर की चोट की वजह से हुई है। अब यह खुलासा नहीं हुआ है कि चोट किसी हथियार से मारी गई थी या गिरने से लगी है। उधर अंजली की मां शीला अब भी घर से गायब है। उसके घर पर ताला लगा हुआ है। मां का पता नहीं लगने पर हुडा चौकी की पुलिस ने अंजली का शव उसके नाना-मामा को सौंप दिया था जहां गत दिवस ही उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था। अब रहस्य बना हुआ है कि अंजली की हत्या की गई थी या नहीं। उसकी मां कहां व किस हालत में है। उल्लेखनीय है कि अंजली अपनी मां शीला के साथ शक्तिनगर में किराए के मकान में रहती थी। शनिवार को अंजली अचानक गायब हो गई थी जिसका शव दो दिन बाद सोमवार की शाम शक्तिनगर के खेतों में पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है और जांच चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें