डबवाली- स्थानीय पंजाब बस अड्डा पर समय सारिणी को लेकर पंजाब बस रोडवेज के कर्मचारी व एक प्राईवेट बस के कर्मचारियों की आपस में भिड़न्त हो गई। इस झगड़े में प्राईवेट बस के कर्मचारियों ने पंजाब रोडवेज के परिचालक के साथ हाथापाई कर उसका कैश बैग और टिकटें काटने वाली मशीन छीन ली और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद प्राईवेट बस के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने पंजाब बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। रोड़ जाम होने के कारण बस अड्डे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। आधे घंटे के बाद किलियांवाली पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया। पंजाब रोडवेज की दिल्ली से फिरोजपुर तक चलने वाली बस पीबी05-एम6096 के चालक परमजीत सिंह और परिचालक जसवीर सिंह ने बताया कि उनका पंजाब बस अड्डे से 11.55 से रवाना होने का समय है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नोरदन ट्रांस्पोर्ट कंपनी के चालक व परिचालक बिना परमिट और बिना समय में उनके अधिकृत समय में धक्केशाही कर अपनी बस किलियांवाली मुक्तसर मार्ग पर चला रहे हैं। जिसका आज उन्होंने विरोध किया तो वे मारपीट पर उतर आये और उनका कैश बैग जिसमें आठ हजार रूपयों के करीब की नगदी और टिकटें काटे जाने वाली मशीन छीन कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि इस की शिकायत किलियांवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में जब अड्डा इंचार्ज देवेन्द्र पाल ङ्क्षसह से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोडवेज की बस चलने का समय 11.55 ही है। इस समय के दौरान नोरदर्न बस के जिन कर्मचारियों ने रोडवेज के कर्मचारियों से हाथापाई की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी। सूचना उपरान्त मौका पर पहुंचे थाना लम्बी के एसएचओ हरमिन्द्र चमेली ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाऐगा तथा यातायात को बाधित करने वालों को भी बख्शा नहीं जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 24 नवंबर 2010
समयसारिणी को लेकर रोडवेज व प्राईवेट बस कम्पनी के करिन्दे आपस में भिड़, लगाया जाम
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
punjab govt,
punjab news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें