रोड़ी-प्यार में पागल एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की मौत पर गम में इस कदर खो गया कि उसने प्रेमिका की चिता में जलकर खुद की जान दे दी। यह घटना रोड़ी में बीती रात हुई, लेकिन पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है और मामले को पंचायत स्तर पर दबाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव रोड़ी में तीन दिन पूर्व एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जल गई थी। लड़की अस्पताल में भर्ती थी जहां गत दिवस उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गत दिवस मृतक लड़की का दाहसंस्कार कर दिया था। बताया गया है कि लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा थी। सूत्रों के अनुसार मूल रूप से जिला मानसा निवासी एक युवक रोड़ी में ही अपने ननिहाल में रह रहा था जो उसी लड़की से प्यार करता था जिसकी गत दिवस मौत हुई थी। जब परिजन लड़की का अंतिम संस्कार करके घर लौट आए तो देर रात मृतक का प्रेमी श्मशान में पहुंच गया। उसने आसपास से कुछ लकडिय़ां एकत्रित की और जलती चिता पर डाल दी। बाद में उसने अपने कपड़े उतारे, मोबाइल व बीड़ी भी निकालकर एक तरफ रख दी तथा जलती चिता में कूद गया। इसका पता उस समय लगा जब मृतक लड़की के परिजन रात को श्मशानघाट पर चिता संभालने गए। उन्होंने चिता के पास कपड़े, मोबाइल व बीड़ी पड़ी देखी तथा चिता में अधजला शव पड़ा देखा। बाद में कपड़ों व मोबाइल से युवक की पहचान हुई। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लड़की व लड़का पक्ष के लोग एकत्रित हो गए। गांव की पंचायत भी जुट गई। पंचायत में कहा गया कि यह पूरा घटनाक्रम अकल्पनिय है और इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है, लिहाजा मामला पंचायत तक ही सीमित रहना चाहिए। इसी कारण इस मामले की पुलिस को शिकायत नहीं दी गई।
कोई शिकायत नहीं मिली है
रोड़ी पुलिस का कहना है कि उन्होंने भी यह सुना है कि गांव में एक युवक लड़की की चिता में कूदकर मर गया है मगर अभी तक थाने में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत मिलेगी तो निश्चित रूप से जांच की जाएगी।
कोई शिकायत नहीं मिली है
रोड़ी पुलिस का कहना है कि उन्होंने भी यह सुना है कि गांव में एक युवक लड़की की चिता में कूदकर मर गया है मगर अभी तक थाने में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत मिलेगी तो निश्चित रूप से जांच की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें