डबवाली- स्थानीय बीएसएनएल के कार्यालय में टेलिफोन उपभोक्ताओं के लिए खुला दरबार आयोजित किया गया। जिसमें बीएसएनएल हिसार विभाग से जीएम एमएम अग्रिहोत्री, डीजीएम ओपी जांगड़, डीईटी अमर ङ्क्षसह सिहाग तथा ऐलनाबाद के एसडीओ भारत भूषण ने विशेष तौर पर शिरकत की। खुले दरबार में टेलिफज्ञेन उपभोक्ताओं ने टेलिफोन सम्बन्धित अपनी शिकायतें प्रस्तुत की। जिसे सीनियर अधिकारियों ने तीन दिनों के अन्दर उनका समाधान करने के आदेश दिए। खुला दरबार में पहुंचे टेलिफोन उपभोक्ताओं को हिसार से विशेष तौर पर पहुंचे जीएम एमएम अग्रिहोत्री ने नए प्लान प्यारी जोड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास लैंडलाईन कनैक्शन है तो उन्हें प्यारी जोड़ी सिम नि:शुल्क दिया जाऐगा तथा एक लैंडलाईन लोकल काल नि:शुल्क कर सकते हैं तथा लैंडलाईन फोन से 20 पैसे मात्र में काल कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी स्टेट में एसटीडी काल 30 पैसे प्रति मिनट काल की जा सकती है। अग्रिहोत्री ने बताया कि शीघ्र ही मोबाईल पर थ्री-जी इंटरनेट सेवा भी उपलब्ध हो जाऐगी। आए हुए अन्य अधिकारियों ने भी मौजूद उपभोक्ताओं को अन्य स्कीमों के बारे में जानकारी दी।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 27 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें