डबवाली- बढ़ते कदम रैली में लोगों को आमन्त्रित करने के लिए शहर के दूसरे चरण व गांवों के चौथे चरण कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी. सिंह ने वार्ड नं. 16, 13 व वार्ड नं. 1 तथा गांव जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, फूल्लो, चट्ठा, तिगड़ी, नौरंग, खोखर, हस्सू, असीर व माखा का दौरा किया तथा लोगों को रैली में आने का न्यौता दिया। डा. सिंह ने दावा किया कि लोगों के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि इस रैली में मुख्यमंत्री हरियाणा का धन्यवाद करने के लिए लाखों की संख्या में लोग इकठ्ठे होंगे। भीड़ के नजरिए से यह एक ऐतिहासिक रैली होगी तथा जिला सिरसा में विकास के नए द्वार खोलेगी। शहर के लोगों ने डा. सिंह के सामने गैस की कम आपूर्ति व कालाबाजारी तथा अक्तूबर 2009 में बने बीपीएल कार्ड धारकों को राशन न मिलने की समस्या रखी तो डा. सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए निदेशक खाद्य्र एवं आपूर्ति विभाग को फोन द्वारा लोगों की दोनों समस्याओं से अवगत करवाया तथा एक सप्ताह के भीतर इन समस्याओं के निदान करने का अनुरोध किया। शहर में रुके विकास कार्यों के बारे में डा. सिंह ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से विकास कार्यों में बाधा आयी है जिसे काफी हद तक दूर कर लिया गया है, अब जल्दी ही शहर के विकास कार्य पुन: शुरु कर दिए जायेंगे। आज डा. सिंह के साथ डबवाली हलका ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, औढ़ा ब्लाक प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, हलका के युवा उप प्रधान विजय सहारण, ब्लॉक शहरी के प्रधान पवन गर्ग, पूर्व प्रधान रामजी लाल, पूर्व शहरी प्रधान नवरत्न बांसल, पार्षद विनोद बांसल, मधु बागड़ी, जगदीप सूर्या, सुरजीत चावला, संगठन सचिव राकेश बाल्मिीकी, केशव शर्मा, जगदीश शर्मा, साहब राम पुहाल, डा. भारत भूषण, सरदार जसवंत सिंह, प्रशान्त गर्ग, मलकीत सिंह खालसा, इन्द्र जैन, निर्मल घुकांवाली, रामस्वरुप लखुआना, डा. रवि वर्मा, डा. सुरेन्द्र पाल जस्सी, भारत निरंकारी, जसकरण भाटी, भोला प्रधान, मेजर सिंह, गुरमेल सिंह जिला परिषद सदस्य, बलजीत सिंह फूल्लो, सुचेत सिंह, निर्मल सिंह खालसा, सिंगार सिंह, गुलाब सिंह, जगराज सिंह, दर्शन सरपंच, परमजीत माखा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 18 दिसंबर 2010
शहर के दूसरे चरण व गांवों के चौथे चरण में रैली में पहुंचने का दिया निमन्त्रण
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
Dr k v singh
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें