डबवाली-उपमण्डल के गांव लोहगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते बड़े भाई ने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार लोहगढ़ निवासी जसबीर सिंह पुत्र सुरजा सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार शाम 6 बजे के करीब अपने खेत से वापिस अपने घर आ रहा था रास्ते में उसके बड़े भाई हरदेव सिंह व भतीजे राजेन्द्र सिंह, सुखमन्द्र सिंह ने घेर लिया और उससे मारपीट कर उसे घायल कर दिया तभी साथ लगते खेत में बैठे लोगों ने उसे छड़़ाया और उसके परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाया। घायल जसवीर ने बताया कि आज से डेढ़ साल पूर्व हमारे बीच हुए बंटवारे के पैसों के लेन-देन को लेकर रंजिश चल रही थी उसी राशि के चलते उसके भाई ने उस पर घातक हमला किया। इस घटना की सूचना पुलिस चौकी चौटाला को दे दी है पुलिस चौकी के एएसआई रोशन लाल ने घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 18 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें