डबवाली -नेशनल हाइवे 10 पर बीती सायं हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे के पश्चात उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। जानकारी अनुसार 45 वर्षीय जया राम पुत्र राम स्वरूप अपने भांजे दिनेश के साथ कल सुबह रिक्शा द्वारा स्थानीय सब्जी मंडी में सब्जी आदि बेचने के उपरान्त शाम 7 बजे के करीब गांव सांवतखेड़ा जा रहा था। कुछ दूर जाने पर दिनेश को लघुशंका की शिकायत हुई। वह रिक्शा रोक कर लघुशंका के लिए चला गया। तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे उस पर बैठा जयाराम व मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों की मदद से दिनेश ने तीनों घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयाराम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रैफर कर दिया, जहां से उसे रोहतक रैफर कर दिया गया, लेकिन जयाराम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के भान्जे दिनेश कुमार के ब्यान पर मोटरसाइकल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 1 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें