सिरसा-भारत संचार निगम लिमिटेड ने सर्दी के मौसम में अपने उपभोक्ताओं में गर्म जोश भरते हुए रिचार्ज कूपनों पर भारी टॉकटाइम देने की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत 5500 के रिचार्ज पर 6700 का टॉकटाइम व 450 दिन की वैधता, 1100 के रिचार्ज पर 1300 का टॉकटाइम व 365 दिन की वैधता, 550 के रिचार्ज पर 550 का टॉकटाइम व 180 दिन की वैधता तथा 220 के रिचार्ज पर 190 का टॉकटाइम व 60 दिन की वैधता मिलेगी। यह स्कीम 26 दिसम्बर तक लागू रहेगी। बीएसएनएल ने मोबाइल नम्बर पार्टिबिलिटी सेवा भी हरियाणा में 25 नवम्बर से लागू कर दी है। कम्पनी बीएसएनएल में आने वाले उपभोक्ताओं को अतिरिक्त टॉकटाइम व अनलिमिटेड इन्टरनेट के तौर पर बहुत ही आकर्षक ऑफर भी दे रहा है। इस ऑफर के तहत प्रीपेड ग्राहकों को सिम फ्री के साथ-साथ प्रथम रिचार्ज भी फ्री दिया जा रहा है जिसमें 100 रुपये का अतिरिक्त टॉकटाइम व एक महिने के लिए अनलिमिटेड डाउनलोड फ्री मिलेगा। पोस्टपेड ग्राहकों को सिम फ्री के साथ-साथ उनके द्वारा चुने गए प्लान पर एक महिने के लिए रेंट में 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। उपभोक्ताओं को पीओआरटी लिखकर स्पेस देकर अपना मोबाइल नम्बर लिखकर 1900 पर एसएमएस भेजना होगा जिससे उन्हें 8 अंकों का एक पोर्टिंग कोड मिलेगा जिसे लेकर उपभोक्ता सेवा केन्द्र में आवेदन करना होगा। उपभोक्ता को अधिकतम 7 दिनों में बीएसएनएल से उसी नम्बर पर सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी और इस पूरी प्रक्रिया में उपभोक्ता का मोबाइल केवल 2 घण्टों के लिए ही बन्द होगा जिसकी पूर्व सूचना एसएमएस द्वारा दी जाएगी।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 1 दिसंबर 2010
बीएसएनएल में हलचल, रिचार्ज कूपन पर बढ़ाया टॉकटाइम
लेबल:
सिरसा समाचार,
bsnl,
dabwali news,
sirsa news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें