डबवाली-गांव अबूबशहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले सात दिनों से चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर आज संपन्न हो गया। समापन समारोह में पंजाब नैशनल बैंक की अबूबशहर शाखा के प्रबंधक कुलदीप बांसल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर को-ओप्रेटिव बैंक के प्रबंधक देवेंद्र पारीक, सुभाष भांभू, अवतार सिंह, खरैती लाल तथा सुभाष पटीर ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि के के बांसल ने स्वयं सेवकों द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने जात-पात और धर्म संप्रदायिकता से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य हरभजन सिंह और प्रवक्ता सुनीता रानी ने विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन की महत्वता के बारे में जानकारी दी। शिविर प्रभारी प्रदीप परीख ने पिछले सात दिनों में स्वयं सेवकों द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम दिन स्वयं सेवकों ने गांव में एक जागरूक रैली निकाल कर उन्हें भ्रूण हत्या महापाप और जनगणना 2011 में सही जानकारी देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर के थीम स्टैंड अप एण्ड एक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं सेवकों को आतंकवाद, भूकंप, स्वाईन फ्लू जैसे खतरों से सजग रहने और उनसे मुकाबला करने के लिए तत्पर रहने के लिए तैयार किया गया। इस मौके पर एक संगीत प्रतियोगिता प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें राजबाला प्रथम, तारा देवी द्वितीय और परमदीप कौर तृतीय रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय को साफ सुथरा रखने में राकेश कुमार न्यूज मेकर के तौर पर विक्रम कुमार को चुना गया। कैंप में चंद्र शेखर प्रथम, शीला द्वितीय और आरती बिश्रोई तृतीय स्थान पर रही।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 14 जनवरी 2011
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले सात दिनों से चल रहा एनएसएस शिविर आज संपन्न
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें