डबवाली- नेशनल हाई-वे नम्बर 10 पर स्थित उपमण्डल के गांव चोरमार गुरूद्वारा में माथा टेकने स्कूटर पर जा रहे युवकों को पीछे आ रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बठिण्डा के लिए रैफर कर दिया। सड़क हादसे की मिली जानकारी मुताबिक शुक्रवार 12 बजे के करीब स्थानीय गोल चौंक बठिण्डा रोड़ निवासी परमिन्द्र सिंह (23 पुत्र निर्मल सिंह, दारा सिंह पुत्र चन्द सिंह (18) व डिप्टी सिंह पुत्र शेर सिंह (20) वैस्पा स्कूटर पर सवार होकर मकर संक्रांति के मेले पर गुरूद्वारा चोरमार माथा टेकने व स्नान करने जा रहे थे कि गांव खुईयां मलकाना से एक किलोमीटर दूर पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और तीनों युवकों को कुचलता हुआ फरार हो गया। जिससे एक युवक डिप्टी सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि परमिन्द्र व दारा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए तभी गांव चोरमार गुरूद्वारा में माथा टेक कर आ रहे मांगेआना का पूर्व सरपंच जल्लौर सिंह सड़क हादसे को देखकर तुरन्त पुलिस ऐम्बूलैंस व डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्यों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व संस्था की ऐम्बूलैंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को डबवाली के राजकीय अस्पताल में लाया गया। जहां पर दारा सिंह ने पीड़ा की ताप न सहते हुए दम तोड़ दिया और दूसरे घायल को बठिण्डा के लिए रैफर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डिप्टी सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के सरकारी अस्पताल में लाया गया। सड़क हादसे की $खबर जैसे ही परिजनों व मौहल्लावासियों को लगी तो पूरे मौहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई और देखते ही देखते सरकारी अस्पातल परिसर में पूरा मौहल्ला एकत्रित हो गया।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 14 जनवरी 2011
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें