डबवाली-सिरसा रोड़ पर स्थित खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वीरवार को प्रात: इनाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इनाम वितरण समारोह की शुरूआत स्कूल की छात्राओं ने शब्द-कीर्तन व अरदास के साथ की। विद्यालय के ङ्क्षप्रसीपल राम सिंह चहल ने विद्यालय की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी और विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याॢथ
यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्याॢथयों द्वारा भू्रण हत्या पर आधारित कॉरियोग्राफी ''न मारी, न मारी नी माँ प्रस्तुत कर समारोह में पहुंचे सांसद व
उपस्थिति का मन मौह लिया। इस अवसर सांसद तंव र ने लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए सांसद कोष से 11 लाख रूपये अनुदान राशि देने की घोषण की। इस अवसर पर शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी सदस्य जगदेव ङ्क्षसह मट्टदादू, विद्यालय प्रबन्धक कमेटी के प्रधान इकबाल सिंह पन्नू, रणजीत सिंह एडवोकेट, गुरतेज सिंह सरां सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन रंजना रानी ने किया तथा समारोह की देखरेख पीटीआई राजन सिंह द्वारा की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें