डबवाली -स्थानीय मलोट रोड़ पर स्थित गुरू नानक कॉलेज किलियांवा
ली मण्डी में वीरवार को पानी स्टोरेज के लिए बनाई गई डिग्गियों का उद्घाटन पंजाब के पोलटेक्रिक सचिव व राज्य मन्त्री मेजर भूपेन्द्र सिंह ढिल्लों ने अपने कर - कमलों द्वारा किया तथा कॉलेज प्रांगण में कॉलेज के समस्त स्टाफ के साथ श्री ढिल्लों ने लोहड़ी का पर्व मनाया तथा वहां पर उपस्थित सभी को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई दी। कॉलेज की ङ्क्षप्रसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा ने बताया कि कॉलेज के प्रांगण में पिछले 30 वर्षों से बन्द पड़ी पानी की डिग्गियों को साफ व रिपेयर करवाकर दौबारा आरम्भ किया गया है। पंजाबी विभाग की लैक्चरार डॉ. अमृतपाल कौर ने बताया कि दिन प्रति दिन पैदा हो रही जल समस्या को लेकर इन डिग्गियों को शुरू किया गया है तथा इन डिग्गियों में वाटर सप्लाई के साथ-साथ नहर का पानी भी स्टोर किया जाऐगा ताकि कॉलेज के प्रांगण में लगे पेड़-पौधों के लालन-पालन के लिए पानी की कमी न हो सके। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कॉलेज के प्रांगण में एक हजार से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया है। इस अवसर पर कॉलेज के उप-प्रधान गुरदयाल सिंह, सह-सचिव नीरज जिन्दल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी, सदस्य अरूण जिन्दल व सुरजीत सिंह , निजी सचिव सुखवीर सिंह के अलावा कॉलेज का स्टाफ उपस्थित था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें