डबवाली-बीती रात गांव आसाखेड़ा के बिजली घर के समीप स्थित एक माईनर में टूट जाने से किसानों की करीब 15 एकड़ फसल जलमग्र हो गई। जिससे किसानों का लाखों रूपए का नुकसान हुआ। गांव आसाखेड़ा स्थित ढाणी के मालिक सुभाषचंद पुत्र बलवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को बरसात व तेज आंधी चल रही थी तो वह अपनी ढाणी में सो रहा था। जब उसने प्रात: करीब 6 बजे उठकर देखा कि उसके खेत में करीब 3 फीट तक पानी भरा हुआ है। जब वह माईनर के समीप पहुंंचा तो उसने देखा की माईनर एक जगह से टूटी हुई है और माईनर का पानी खेतों में जा रहा है। तो उसने इसकी सूचना गांव के सरपंच राम कुमार व अन्य किसानों को दी। सूचना मिलते ही आसपास के सभी किसान मौके पर पहुंचे और उन्होंने माईनर में पड़ी दरार को भरने का कार्य आरम्भ कर दिया और बड़ी मश्कत के बाद उन्होंने माईनर में पड़ी दरार को भर दिया तभी इसकी सूचना पाकर सिंचाई विभाग के एसडीओ दौतल राम, जेई राजेश खरब जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए। तभी मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि सिंह चौटाला भी मौके पर पहुंचे। श्री चौटाला ने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से इस माईनर में दरार आई है। जिसका कारण लम्बे समय तक इसकी सफाई न होने का नतीजा है। श्री चौटाला ने बताया कि माईन्र में दरार आने के कारण किसानों की खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। जिसके लिए सरकार को तुरंत किसानों को 30 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए। इस पानी के कारण ढाणी में बने मकानों को हुए नुकसान की भरपाई करे। रवि चौटाला ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा नहीं दिया तो वह किसानों के साथ सरकार के विरूद्ध सड़कों पर उतर आएंगे। इस बारे में जब सिंचाई विभाग के जेई राजेंद्र खरब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात के कारण किसान पीछे से माईनर के साभी मोघे बंद कर देते है। जिस कारण पानी का बहाव तेज होने से माईनर में दरार आ जाती है।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 26 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें