डबवाली-बीती रात हुई बरसात से जीटी रोड पर जमा हुआ बारिश का पानी उस वक्त एक केंटर चालक के लिए मुसीबत बन गया जब उसके केंटर से एक आटो रिक्शा में जा रही सवारियों पर पानी के छींटे पडऩे से आटो रक्शिा में सवार सवारियों ने केंटर चालक को केंटर से उतार कर उसके साथ मारपीट की। केंटर चालक को पिटते देश वहां से गुजर रहे कुछ युवक केंटर चालक के पक्ष में आ गए और उन्होंने आटो चालक को पीटना शुरू कर दिया और आटो चालक को पिटता देख आटो में सवार सवारियों इधर-उधर खिसक कई। प्राप्त जानकारी अनुसार केंटर चालक कुलदीप सिंह निवासी अबोहर अपने केंटर में पोलिथीन लेकर दिल्ली से अबोहर जा रहा था कि डबवाली में दपर्ण सिनेमा के सामने बरसात का पानी जमा होने के कारण जब वह वहां से गुजरा तो एक आटो को क्रोस करते समय सड़क पर खड़े बरसाती पानी के छींटे आटो में सवार सवारियों पर पड़ गए तो आटो रिक्शा में सवार रघुवीर सिंह निवासी जीवन नगर ने आटो रिक्शा चालक को केंटर का पीछा करने को कहा।
आटो चालक ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के सामने केंटर को रोक लिया। तो गुस्याएं रधुवीर ने आव देखा न ताव केंटर चालक को नीचे उतार कर उसे पिटना शुरू कर दिया।
केंटर चालक कुलदीप सिंह ने उक्त सवारी से इसके लिए मांफी भी मांगी लेकिन रघुवीर ने उसकी एक न सुनी और मारपीट कर उसके मुंह से खुन निकाल दिया। तभी वहां से गुजर रहे कुछ युवक केंटर चालक के पक्ष में उतर आए और उन्होंने आटो चालक की पिटाई कर दी और उन्होंने आटो में सवार रघुवीर को भी घेर लिया और देखते ही देखते वहां पर लोगों का हजुम इक्_ा हो गया। मामले को बिगड़ता देख लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया।
आटो चालक ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के सामने केंटर को रोक लिया। तो गुस्याएं रधुवीर ने आव देखा न ताव केंटर चालक को नीचे उतार कर उसे पिटना शुरू कर दिया।
केंटर चालक कुलदीप सिंह ने उक्त सवारी से इसके लिए मांफी भी मांगी लेकिन रघुवीर ने उसकी एक न सुनी और मारपीट कर उसके मुंह से खुन निकाल दिया। तभी वहां से गुजर रहे कुछ युवक केंटर चालक के पक्ष में उतर आए और उन्होंने आटो चालक की पिटाई कर दी और उन्होंने आटो में सवार रघुवीर को भी घेर लिया और देखते ही देखते वहां पर लोगों का हजुम इक्_ा हो गया। मामले को बिगड़ता देख लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें