डबवाली-विदेशों में जमा देश का काला धन वापिस की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज काले धन को वापिस लाने के लिए योग गुरू बाबा राम देव द्वारा चलाए जा रहे भारत स्वाभिमान मुहिम के तहत नगर की सभी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने पूर्ण समर्थन दिया। गुरू नानक कॉलेज, हरियाणा पब्लिक स्कूल, नेहरू स्कूल, एनपी स्कूल, क्राईस्ट मिशन हाई स्कूल, राजा राम स्कूल, बाल मंदिर स्कूल, आर्य विद्या मंदिर स्कूल, डीएन स्कूल, सतलुज स्कूल, अरोड़वंश स्कूल, ने जहां हस्ताक्षर अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं हस्ताक्षर अभियान की पूर्व संध्या पर सभी स्कूलों के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने जन जागरण रैली निकालकर पूरे शहर की सड़कों पर 'भ्रष्टाचार को मिटाना है, देश को बचाना हैÓ, 'काला धन वापिस लाना है देश को बचाना हैÓ। के नारे लगाकर नगर वासियों को जागृत किया।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 26 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें