डबवाली-बीएसएनएल उपभोक्ताओं को अब अपने लैडलाईन व ब्रॉडबैड के बिलों को भरने के लिए डाकघर व बीएसएनएल कार्यालय में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। यह जानकारी देते हुए दूरसंचार विभाग हिसार के वरिष्ठ महाप्रबंधक एमएम अग्रिहोत्री ने बताया कि भारत संचार निगम ने एक नई तकनीक कॉमर्शियल एवं बिलिंग प्रणाली लागू की है। इस प्रणाली की सहायता अब उपभोक्ता अपने लैडलाईन व ब्रॉडबैड के बिल को आनलाईन भर सकेंगे। इस प्रणाली का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की वेबसाईट .www.bsnl.co.in पर जाकर Pay Landline Bill पर क्लिक करके अपने आपको रजिस्टर करना होगा। उसके बाद उपभोक्ता का यूजर नेम व पासवर्ड तथा अपनी आईडी डालकर क्रेडिट कार्ड या डकबिट कार्ड से बकाया बिलों का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा अपने बकाया बिलों के बारे में घर बैठे जानकारी ले सकेंगे और अपना डूबलीकेट बिल डाऊनलोड कर सकेंगे। ऑनलाईन् भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को उनके अगले बिल में विभाग की और से एक प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएंगी।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 26 फ़रवरी 2011
बीएसएनएल उपभोक्ताओं को अब बिल को आनलाईन भर सकेंगे
लेबल:
डबवाली समाचार,
bsnl,
dabwali news,
Dr sukhpal singh
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें