डबवाली-(राकेश बिश्नोई )पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव किलियांवाली व गांव कुम्हारा गांव के बीच सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। लेकिन मृतक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रात: सितो-खुब्बन रोड पर स्थित गांव कुम्हारा के समीप अज्ञात वाहन ने एक पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया और वहां से फरार हो गया। वाहन की चपेट में आए व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गांव कुम्हारा के चौकीदार मस्सा सिंह ने इसकी सूचना किलियांवाली पुलिस चौकी में दी। सूचना पाकर पुलिस चौकी इंचार्ज कश्मीरी लाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए पुलिसकर्मियों को आसपास इलाके के गांवों में भेजा लेकिन किसी ने भी शव की शिनाख्त नहीं की। किलियांवाली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली की जन सहारा सेवा संस्था के सदस्यों के सहयोग से मलोट के राजकीय अस्पताल में भेजा गया। चौकी इंचार्ज कश्मीरी लाल ने बताया कि मृतक ने सफेद व बिस्कुटी रंग का स्वेटर, जामनी रंग की धारीदार कमीज, सफेद पजामा व पांव में हवाई चप्पल पहनी हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के लिए उसे 72 घंटों के लिए मलोट के शवग्रह में रखा गया है।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 3 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें