आज होगी गांव में महापंचायत
डबवाली, 3 मार्च । गांव सांवतखेड़ा में 11 फरवरी को वृद्ध गुरदेव कौर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार भोला उर्फ निक्कू के परिजनों पर भी गाज गिरने की संभावना है। इसका फैसला करने के लिए आज शाम को गांव में सावंतखेड़ा में महापंचायत होगी। सावंतखेड़ा निवासी गुरदेव कौर का शव 11 फरवरी को गांव के पास खेत में पड़ा हुआ मिला था। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे। बाद में पुलिस जांच में पता चला था कि वृद्धा की हत्या उसके पास रहने वाले युवक भोला उर्फ निक्कू ने की थी। भोला ने भी पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है और इस समय वह जेल में बंद है। अब गांव के लोग भोला के परिवार को गांव से निकालने की सोच रहे हैं। ग्रामीणों का एक धड़ा कहता है कि जिस परिवार के युवक ने एक 70 वर्ष की महिला का बेरहमी से कत्ल कर दिया, उसके परिवार को गांव में नहीं रहने दिया जाए। इसी मुद्दे पर आज शाम गांव में महापंचायत बुलाई गई है। अब यह देखना है कि महापंचायत भोला के परिवार को गांव से निकालने का फरमान सुनाती है या नहीं।
डबवाली, 3 मार्च । गांव सांवतखेड़ा में 11 फरवरी को वृद्ध गुरदेव कौर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार भोला उर्फ निक्कू के परिजनों पर भी गाज गिरने की संभावना है। इसका फैसला करने के लिए आज शाम को गांव में सावंतखेड़ा में महापंचायत होगी। सावंतखेड़ा निवासी गुरदेव कौर का शव 11 फरवरी को गांव के पास खेत में पड़ा हुआ मिला था। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे। बाद में पुलिस जांच में पता चला था कि वृद्धा की हत्या उसके पास रहने वाले युवक भोला उर्फ निक्कू ने की थी। भोला ने भी पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है और इस समय वह जेल में बंद है। अब गांव के लोग भोला के परिवार को गांव से निकालने की सोच रहे हैं। ग्रामीणों का एक धड़ा कहता है कि जिस परिवार के युवक ने एक 70 वर्ष की महिला का बेरहमी से कत्ल कर दिया, उसके परिवार को गांव में नहीं रहने दिया जाए। इसी मुद्दे पर आज शाम गांव में महापंचायत बुलाई गई है। अब यह देखना है कि महापंचायत भोला के परिवार को गांव से निकालने का फरमान सुनाती है या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें