निगम की आठ टीमें कार्रवाई करेगी
जयपुर. शहर में बेचे जा रहे पान मसाला व गुटखा के पॉउच के खिलाफ नगर निगम ने भी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। निगम प्रशासन ने इन पर सख्ती बरतने के लिए आठ टीमें बनाई है और सभी जोन कमीश्नरों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार की ओर से एक मार्च से प्लास्टिक के पॉउच में गुटखा व पान मसाला बेचे जाने पर रोक है।
जयपुर. शहर में बेचे जा रहे पान मसाला व गुटखा के पॉउच के खिलाफ नगर निगम ने भी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। निगम प्रशासन ने इन पर सख्ती बरतने के लिए आठ टीमें बनाई है और सभी जोन कमीश्नरों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार की ओर से एक मार्च से प्लास्टिक के पॉउच में गुटखा व पान मसाला बेचे जाने पर रोक है।
इसके लिए जिला कलेक्टर के निर्देश में बनी कमेटी कार्रवाई करेगी। नगर निगम के जिस जोन में कार्रवाई होगी, उस जोन का आयुक्त टीम के साथ रहेगा। जोन स्तर पर बनी नगर निगम की टीमों ने क्षेत्र का दौरा शुरू कर व्यापारियों को चेतावनी दी है और गुरुवार से सख्ती बरती जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें