डबवाली- बीती देर सायं गांव गिदडख़ेड़ा में शराब को लेकर हुए लड़ाई-झगड़े में एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है । प्राप्त जानकारी अनुसार गांव गिदडख़ेड़ा निवासी सुखदेव सिंह पुत्र छोटा सिंह ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे गांव के ठेके पर शराब लेने गया था और ठेके पर पहले से ही शराब का सेवन कर रहे कौर सिंह पुत्र गुरदास सिंह ने उसे शराब की बोतल देने को कहा और उसके इंकार करने पर कौर सिंह उससे गाली गलोच करने लगा। उस वक्त वह शराब लेकर अपने घर आ गया लेकिन थोड़ी देर बाद कौर सिंह अपने भाई निबड़ी सिंह व अन्य साथी सीरा सिंह के साथ उसे गली में घेर लिया व लाठियों के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। कुछ समय बाद उसका बेटा कुलदीप सिंह व पड़ौसी काला सिंह पहुंच गए और उन्होंने उसे छुडवाया तथा घायल अवस्था में उसे डबवाली के राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। अस्पताल में उपचाराधीन सुखदेव सिंह ने इस मामले की जानकारी चौटाला पुलिस को दी। पुलिस ने उसके ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 2 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें