सरसा- थाना शहर पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान आज सुबह दो अलग अलग घटनाओं में एक आरोपी को 17 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त के साथ टाउन पार्क क्षेत्र से काबू कर लिया। शहर थाना के सहायक उपनिरीक्षक दलबीर सिंह पर आधारित पुलिस पार्टी ने टाउन पार्क क्षेत्र से गश्त के दौरान रणजीत पुत्र सुखदेव निवासी गोटाकोटली जिला बठिंडा पंजाब को 17 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त सहित काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह यह चूरापोस्त राजस्थान से लेकर आया तथा उसे पंजाब जाना था। वहीं, एक अन्य घटना में बस स्टैंड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजाराम पर आधारित पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान टाउन पार्क क्षेत्र से ही 16 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद की, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस ने चूरापोस्त कब्जे में लेकर आरोपी विक्रम राजपूत निवासी पलसाना जिला सीकर राजस्थान के रूप में हुई है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 28 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें