सिरसा-महिलाओं के गले से सोने की चेन व राहगीरों से नकदी लूटने वाले बाइक चालकों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने लगे हैं। गुरुवार शाम एडीसी कॉलोनी में कुछ ऐसी ही घटना हुई जिसमें बाइक सवारों ने हुडा चौकी में कार्यरत पुलिस कर्मी विशाल पर हमला कर दिया जिससे उनकी एक बाजू टूट गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम पुलिस कर्मी विशाल अजय विहार क्षेत्र में बाइक चालकों पर नजर रख रहे थे। उसी दौरान बिना नंबर का एक बाइक वहां से गुजरा तो विशाल ने बाइक चालक को बाइक रोकने का इशारा किया मगर बाइक चालक सीधा ही बाइक को आगे भगा ले गया। विशाल ने अपने बाइक से बिना नंबर वाली बाइक का पीछा किया तो बाइक चालक एडीसी कॉलोनी की गलियों में घुस गया। विशाल भी उसके पीछे-पीछे जा रहे थे। बताया गया है कि आगे चलकर बाइक चालक ने अपना बाइक रोक लिया और मौके पर अपने कुछ अन्य दोस्तों को बुला लिया। जब विशाल वहां पहुंचे तो उन पर युवकों ने मिलकर हमला कर दिया। हमले में विशाल एक दायी बाजू टूट गई। इसके बाद युवक वहां से भाग गए।
हुडा चौकी प्रभारी राजकुमार का कहना है कि बाइक सवारों ने विशाल पर हमला किया है जिनकी पहचान तो नहीं हुई है मगर सामने आने पर विशाल उन्हें पहचान सकता है। उल्लेखनीय है कि जब से शहर में चेन स्नेचिंग व लूट की वारदातें हुई हैं, तब से पुलिस बिना नंबर की बाइक पर खास नजर रखे हुए हैं।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 28 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें