सिरसा- नकली नोट चलाने के गिरोह के एक अन्य आरोपी को रतिया क्षेत्र के गांव बुर्ज में गई सिरसा पुलिस को असफलता हाथ लगी है क्योंकि आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर से भाग गया। उल्लेखनीय है कि सिरसा पुलिस ने 12 अप्रैल को बरनाला रोड पर नकली नोट चलाने के आरोप में रतिया हलके के गांव नकटा निवासी नवदीप व राजबीर को दो 500-500 रुपए के नकली नोटों सहित पकड़ा था। इन युवकों ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने यह नोट रतिया के बुर्ज ढाणी पहलवान के दिलबाग सिंह से लिए थे। दिलबाग को यह नोट उसके ससुर हरपाल टहल निवासी अमृतसर ने दिए थे। टहल इस समय नकली नोटों के मामले में अमृतसर की जेल में हैं तथा वह पाकिस्तान से नकली नोटों की सप्लाई करता था। दिलबाग को पकडऩे के लिए ही शहर थाने की पुलिस आज बुर्ज की पहलवान ढाणी में गई थी लेकिन छापे की सूचना मिलने पर दिलबाग पहले ही निकल गया।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 28 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें