डबवाली (यंग फ्लेम)-चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 25 मई को सांसद नवीन जिंदल द्वारा स्थापित 100 फीट ऊंचे खंभे पर लगाया गया राष्ट्रीय ध्वज खंभे पर नहीं है। ध्वज नहीं होने के कारण लोगों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। आज सुबह देविवि के स्टाफ व विद्यार्थियों ने खंभे से तिरंगा गायब देखा तो पूरे विश्वविद्यालय परिसर में चर्चा चल पड़ी। कुछ लोगों ने कहा कि रात को आई तेज हवा में तिरंगा उड़ गया है जबकि विश्वविद्यालय की निर्माण शाखा के एसडीओ राकेश गोदारा ने कहा कि अंधेरी आने से पहले ही तिरंगा सुरक्षित उतार लिया था। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों में हवा के कारण तिरंगा उडऩे या फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, इससे बचने के लिए उन्होंने शाम को ही मौसम के मिजाज को देखते हुए उसे उतार लिया था। इसकी सूचना नेशनल फ्लैग फाउंडेशन के अधिकारियों को दे दी गई है। आज शाम अधिकारी सिरसा पहुंच जाएंगे और उसके बाद तिरंगा फिर से लगा दिया जाएगा।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 28 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें