डबवाली-सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त व चैंकिग के दौरान तेजा सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी अलीका को 8 बोतल देशी शराब के साथ उसी के गांव अलींका से ही काबू कर लिया है। उधर जिला पुलिस ने बीती सायं गश्त और चैंकिग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलने, सट्टाखाईवाली करने तथा शराब तस्करी के आरोप में विभिन्न स्थानों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में अभियोग दर्ज कर दिए है। विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर सिरसा पुलिस ने 27 मई की रात्रि को सिरसा क्लब के रिहाईशी फ्लैट से चोरी हुए बिजली के स्टेपलाईजर की घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय पुत्र कृष्ण चन्द निवासी कीर्तीनगर सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा स्टेपलाईजर भी बरामद कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की रानियां पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में रामलाल पुत्र बिहारी लाल निवासी वार्ड न. 11 को रानियां को 545 रूपए की सट्टाराशि के साथ बस स्टेन्ड रानियां से काबू किया गया है। वही नाथूसरी चौपटा पुलिस ने मदन पुत्र मग्गू राम निवासी नाथूसरी कंला को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के आरोप चौपटा चौक से काबू किया है। प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर सिरसा पुलिस ने राकेश पुत्र बुधराम,रवि पुत्र पालीराम निवासियान मोचियावाली गली को 530 रूपए की जुआ राशि के साथ लक्ष्मीनारायण मन्दिर के पास से काबू किया है। शहर सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान मुख्बरी के आधार पर छापामारी करते हुए नेहरू पार्क क्षेत्र से 1420 रूपए की जुआ राशि के साथ दो व्यक्तियों को काबू किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अनिल पुत्र श्यामलाल कीर्तिनगर निवासी व रिकूं पुत्र मोतीराम निवासी धानक मौहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। शहर सिरसा पुलिस ने ही नेहरू पार्क क्षेत्र से ही एक अन्य घटना में दो व्यक्तियों को 640 रूपए की जुआ राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश पुत्र शेर सिंह व इन्द्रजीत पुत्र कृपाल सिंह निवासी इन्दपूरी मौहल्ला के रूप में हुई है। शहर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाइवाली करने के आरोप में जेजे कालोनी निवासी सिकन्द्र पुत्र धनीराम को 1115 रूपए की सट्टाराशि के साथ जेजे कालोनी क्षेत्र से काबू किया है। वहीं शहर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में मदनलाल पुत्र भगवानदास निवासी शक्तिनगर को 2585 रूपए सट्टाराशि के साथ शक्तिनगर से ही काबू कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें