बिज्जूवाली(हेमराज बिरट)गांव मुन्नावाली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आज जरूरतमंद बच्चों को स्कूल की वर्दियां, शुज, जुराबे आदि विद्यालय की प्रबंधक समिति द्वारा वितरित की गई। स
रपंच इन्द्रा देवी ने मुख्यातिथि के रूप में एक सादा समारोह करके बच्चों को समान बांटा गया। यह जानकारी विद्यालय के मुख्यशिक्षक छोटू राम बिरट ने दी। इस अवसर पर सरपंच ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना सराहनीय है। सरकार समय-समय पर बच्चों को ऐसी योजनाएं उपलब्ध करवाती है, जिससे बच्चों के शिक्षास्तर में काफ ी बढ़ौतरी होती है। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार बैरड़, पंच माया रानी, कमला देवी, संजू रानी, भरत सिंह, बनवारी, पालाराम सहारण, भागाराम कासनियां व स्कूल स्टाफ से भागाराम चिनिया, जसवंत, बलवीर, रणवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें