डबवाली-मुख्य मत्री भुपेन्द्र ङ्क्षसह हुडडा द्वारा 27 मई को पचकुला अधिवेशन मे पुराने कार्यकर्ता को सम्मान देने की जो बात कही मैं उनका तय दिल से आभारी हुं यह बात काग्रेस नेता एवम् पार्टी के पुर्व सहपर्वता कर्मचन्द्र शर्मा ने एक प्रेस ब्यान जारी करते हुए कही। श्री शर्मा ने कहा कि काग्रेस को सत्ता में लाने हेतु पुराने कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है और रहेगा जोकि सत्ता मे ंआने के बाद ऐसा क्या हो जाता है कि पुराना कार्यकर्ता बगण हो कर रह जाता है उन्होने कहा कि मैने कई बार उस मुददे को भिन्न-भिन्न मचों पर उठाया है लेकिन अब जाकर काग्रेस ने पुराने कार्यकर्ताओ का दर्द समझा है जिससे में पुर्ण तौर पर आभारी हुँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें