डबवाली (यंग फ्लेम) कॉटन काऊंटी के रूप में जाना जाने वाला सिरसा जिले में किसान व आढ़ती, सभी अच्छी पैदावार की उम्मीद करते हैं। इस समय किसान जहां अपनी कपास की फसल को पानी की कमी व तेज गर्मी की मार से बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है वहीं उसे कपास के पौधों में फूल भी दिखाई देने लगे हैं। किसानों का मानना है कि फूल आने में अभी काफी समय है। यदि समय से पहले ही फूल आ गए हैं तो किसी न किसी रूप में इसका फसल को नुकसान ही होगा। इस कारण किसानों में मायूसी छा गई है। इस बारे में जब बड़ागुढ़ा खण्ड कृषि अधिकारी बलवंत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया की कपास की फसल में बिजाई से 65 से 70 दिनों में फूल आने चाहिए और अगर अभी से फूल आ गए हंै तो अधिक गर्मी की वजह से आए हंै। ये किसी काम नहीं आएंगे और समय आने पर जो फूल आएंगे उन्हीं से टिण्डा बनेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें