डबवाली (यंग फ्लेम) गांव मिडूखेड़ा में स्थित देसी शराब के ठेका से अज्ञात व्यक्ति शराब की बोतले चुरा कर ले गया। चोरी की सूचना निकटवर्ती पुलिस चौकी में दे दी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव में स्थित शिवा एंड कम्पनी के शराब के ठेके पर कार्यरत इकबाल सिंह ने बताया कि वह बीती रात 11 बजे के करीब ठेका बंद कर अपने गांव कुम्हारा गया था और प्रात: गांव से किसी ने सूचना दी कि शराब के ठेके के ताले टूटे हुए है तो यह सूचकर वह गांव मिडूखेड़ा पहुंचा तो उसने देखा कि ठेके के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और जब उसने ठेके में प्रवेश किया तो अंदर रखी देसी शराब की 12 बोलते व 9 पव्वे गायब थे। जिसकी सूचना उसने निकटवर्ती पुलिस चौकी किलियांवाली में दी। किलियांवाली पुलिस चौकी के कर्मचारियों द्वारा मौके का जायजा लेने उपरांत चोरी की जांच शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें