डबवाली (यंग फ्लेम) रत्ताखेड़ा-राजपुरा के रकबा क्षेत्र में दो पक्षों द्वारा रास्ते को लेकर मारपीट में तीने लोगों को चोटेंंंंंं आई है और पुलिस ने दोनों पक्षों केेे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लि
या है। थाना ओढां के एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि रत्ताखेड़ा-राजपुरा के रकबा में रास्ते को लेकर बनवाला निवासी अनिल कुमार व रत्ताखेड़ा निवासी मनीराम का आपस में झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों में लाठियां चली। जिसमें दोनों पक्षों के 40 वर्षीय अनिल कुमार, 35 वर्षीय मनीराम और 45 वर्षीय इंद्राज घायल हो गए, जिन्हेंं उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ओढां पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर मनीराम, सतनारायण, इंद्राज व रामस्वरूप निवासी रत्ताखेड़ा के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर मनीराम की शिकायत पर अनिल कुमार निवासी बनवाला के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें